पीड़ित महिला को रात को सिविल अस्पताल लाया गया। इसके बाद मामले की शिकायत मकसूदा थाने की पुलिस को दी गई।
Jalandhar News: जालंधर के नूरपुर के पास एक ड्रग तस्कर ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर एक गर्भवती महिला पर हमला कर दिया. आरोपी ने पीड़िता के पेट में लात मारी, जिससे वह देर रात तक काफी दर्द में रही. पीड़ित महिला को रात को सिविल अस्पताल लाया गया। इसके बाद मामले की शिकायत मकसूदा थाने की पुलिस को दी गई।
नागरा निवासी नरिंदर कौर ने कहा कि वह वर्तमान में नूरपुर की ढिल्लों कॉलोनी में अपनी बहन के पास रह रही है। उसने कहा कि उसका पति विदेश में रहता है। रविवार रात वह अपने जीजा के घर पर मौजूद थी।
ये भी पढ़ें : KGF Star Yash Birthday: KGF स्टार यश यश के फैंस के साथ हुआ हादसा, जन्मदिन के लिए बैनर लगाते समय तीन फैन्स की मौत
To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.
इसी दौरान उक्त नशा तस्कर अपनी पत्नी मनप्रीत के साथ उनके घर पैसे लेने आया। मैंने उसे कुछ पैसे दिए, लेकिन वह इससे संतुष्ट नहीं था। उन्होंने कहा कि वे आज सारा पैसा ले लेंगे. जब उसने कुछ समय मांगा तो उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया।
नरिंदर कौर ने कहा कि मनप्रीत से उनकी पुरानी जान-पहचान है. कुछ महीने पहले उसने उससे कुछ पैसे उधार लिए थे। पहले तो ब्याज की बात नहीं हुई लेकिन फिर मनप्रीत ब्याज की बात करने लगी. पीड़िता पहले ही मूल रकम से ज्यादा ब्याज दे चुकी थी लेकिन रविवार को वह सारा पैसा लेने आई। पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने पीड़िता से मारपीट की और फिर घर का सामान छीन लिया.
(For more news apart from Jalandhar, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)