यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है.
Punjab Cabinet Meeting News In Hindi: पंजाब सरकार की कैबिनेट बैठक शनिवार को चंडीगढ़ में होगी. सरकार ने बजट सत्र के बीच में बैठक बुलाई है. यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. सूत्रों की मानें तो सरकार कर्मचारियों और आम लोगों को लेकर बड़े फैसले ले सकती है. इस बीच कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है.
इसके साथ ही बैठक में महिलाओं को एक हजार रुपये देने का प्रस्ताव भी आ सकता है. क्योंकि वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बजट सत्र के बाद मीडिया से बात करते हुए संकेत दिया कि हम जल्द ही चुनावी गारंटी पूरी करने जा रहे हैं. इसके साथ ही विपक्षी दल भी इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है. इसके साथ ही अब किसी भी वक्त लोकसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है.
ऐसे में नई भर्ती प्रक्रिया का प्रस्ताव पारित कर युवाओं को आकर्षित करने की कोशिश की जाएगी. सरकार चुनावी मोड में चल रही है. हालांकि, बैठक का एजेंडा जारी नहीं किया गया है.
(For more news apart from Punjab cabinet meeting will be held tomorrow News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)