पहाड़ों पर मौसम खराब हुआ तो प्रदेश में ठंड बढ़ने के आसार
Punjab Weather Update News: पंजाब में इन दिनों लगातार मौसम साफ होने से किसानों के साथ-साथ आम लोगों को भी ठंड से राहत मिल रही हैं। बता दें कि पंजाब भर में शुक्रवार से मौसम ड्राई होने का भी अनुमान जताया गया हैं। बता दें कि वीरवार को पंजाब के कई जिलों में धूप के खिली लेकिन इस दौरान चलती शीतलहर की वजह से लोगों को धूप में भी ठंड से परेशान होना पड़ा।
हिमाचल में बर्फबारी का पंजाब में असर
बता दें कि हिमाचल सटे पंजाब प्रदेश में भी लगातार शीतलहर देखने को मिल रही हैं क्योकि इस दौरान हिमाचल के ऊपरी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर पंजाब के मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा हैं। ऐसे में अगर अधिकतम तापमान की बात की जाए तो प्रदेश में कई जिलों में तापमान सामान्य होने से लोगों को राहत जरूर मिली है। लेकिन इस दौरा रात और सुबह के समय लोगों को ठंड और शीतलहर का सामना करना पड़ रहा हैं।
14 फरवरी तक मौसम साफ रहने का अनुमान
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के कई जिलों में धूप के साथ-साथ शीतलहर का प्रकोप मौसम साफ होने के बाद भी जारी है। ऐसे में प्रदेश में ठंड का असर तो कम नहीं हुआ है। लेकिन इस दौरान दोपहर के समय में तापमान में जरूर बढ़ोतरी देखी जा सकती हैं। जिससे ऐसे अनुमान जताया गया है कि आने वाली 14 फरवरी तक प्रदेश में बारिश के कोई आसार नहीं है। वही लोगों को ठंड से भी राहत मिलेगी। लेकिन अगर पहाड़ों पर मौसम खराब हुआ तो प्रदेश में ठंड बढ़ने के साथ-साथ लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं।
(For more news apart from Punjab today Weather News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)