मौके पर पहुंची पुलिस ने पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी का झंडा और गुब्बारा जब्त कर लिया है.
Punjab News: पंजाब के बरनाला जिले के भदौड़ इलाके के नजदीकी गांव पट्टी दीप सिंह के खेतों में पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी टीएलपी का झंडा और सफेद और लाल गुब्बारे पाए गए, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी का झंडा और गुब्बारा जब्त कर लिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान में गुरुवार को चुनाव हुए और नतीजे आ रहे हैं. जिसके कारण इन गुब्बारों को किसी ने वहां उड़ा दिया होगा और ये यहां आ गिरे।
ये भी पढ़ें: Ludhiana News: लुधियाना में पुलिसकर्मी को ड्यूटी के दौरान गलती से लगी गोली, गंभीर रूप से घायल
पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. पुलिस ने झंडे और गुब्बारे को कब्जे में ले लिया है. थाना सदर के प्रभारी एसबीएस लाखा ने बताया कि उन्हें पाकिस्तानी पार्टी के झंडे और गुब्बारे मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस दल मौके पर पहुंचा। पूरी जांच कर ली गयी है और इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है. मौके से कोई प्रतिबंधित या नकली सामान बरामद नहीं हुआ।
(For more news apart from ‘ Flags and balloons of Pakistani political party found in Barnala, Punjab ’ Stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)