वहीं आग की घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इन प्रयासों के तहत ही इनकी फील्ड ड्यूटी तय की जा रही हैं।
Punjab Parali Latest News In Hindi : पंजाब में धान के सीजन को देखते हुए प्रशासन ने अभी से सख्ती शुरू कर दी है। कटाई के तुरंत बाद किसान पराली को आग लगा देते हैं, लेकिन इस बार पराली जलाने की घटनाएं रोकने के लिए प्रशासन ने अभी से सख्ती शुरू कर दी है। ऐसा करने वाले किसानों पर केस दर्ज किया जाएगा। साथ ही जुर्माना भी किया जाएगा।
सोमवार को जिला कृषि अधिकारी डॉ. तेजिंदर सिंह की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न अधिकारियों की मीटिंग भी की गई। पराली जलाने को नियंत्रण करने ब्लॉक खेतीबाड़ी अधिकारियों एवं हॉटस्पॉट गांवों से संबंधित क्लस्टर अधिकारियों ने बैठक में विशेष तौर से भाग लिया। डॉ. तेजिंदर ने वरिष्ठ अधिकारियों को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की उन हिदायतों से अवगत करवाया, जिसके तहत धान की फसल की कटाई के बाद पराली को जलाने की सख्त मनाही की गई है।
यह भी पढ़ें: Patiala News: पटियाला में बस और टिप्पर के बीच भयानक टक्कर
उन्होंने बताया कि डीसी घनश्याम थोरी ने इन्हीं हिदायतों को ध्यान में रखते हुए जिले में पराली जलाने से रोकने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी तय कर दी है। उक्त अधिकारी किसानों को आग से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करेंगे।
यह भी पढ़ें: Delhi News: आयात निर्भरता घटा उत्पादन बढ़ाए वाहन उद्योग- पीयूष गोयल
वहीं आग की घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इन प्रयासों के तहत ही इनकी फील्ड ड्यूटी तय की जा रही हैं। लोगों को ज्यादा से ज्यादा 'जागरूक किया जाए कि इससे वातावरण प्रदूषित होता है। जमीन के नीचे के सित्र कीट व लाभदायक अन्य जीव जलकर नष्ट हो जाते हैं। अगर इसे खेतों में ही दबा दिया जाए, तो न सिर्फ धरती में पानी सोखने की क्षमता में बढ़ोतरी होती है और फसलों की पैदावार में भी वृद्धि होती है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वह पराली न जलाएं, क्योंकि पराली जलाने के चलते भारी जुर्माना व सजा का भी कानूनी प्रावधान है।
(For more news apart from case will be registered for burning stubble in Punjab latest News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)