![Jaito Accident News Jaito Accident News](/cover/prev/b796bqqeu6dkah54k08g7so7c7-20231110160917.Medi.jpeg)
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
A bus full of passengers collided with a truck : पंजाब के फरीदकोट के जैतो में बड़ा हादसा हो गया. यहां जैतो बठिंडा रोड पर यात्रियों से भरी एक बस ट्रक से टकरा गई, जिससे हादसे में 10 लोग घायल हो गए.
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है. यात्रियों ने बताया कि बस की गति बहुत तेज थी जिसके कारण चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और वह ट्रक से टकरा गयी. इस हादसे में बच्चों समेत 10 यात्री घायल हो गए.