जब सतलुज में पानी छोड़ा जाएगा तो निचले इलाकों में दिक्कत हो सकती है.
चंडीगढ़- पंजाब में ब्यास और सतलुज नदियों के जलस्तर में आज और कल यानी गुरुवार को बढ़ोतरी हो सकती है. दरअसल, भाखड़ा बांध प्रबंधन ने अगले दो दिनों तक पौंग डैम व भाखड़ा बांध से करीब 55 क्यूसेक पानी छोड़ने का फैसला किया है. ब्यास के आसपास के इलाकों में तो कोई चिंता नहीं है लेकिन जब सतलुज में पानी छोड़ा जाएगा तो निचले इलाकों में दिक्कत हो सकती है.
बता दें कि मौसम विभाग ने आज पश्चिमी मालवा में सामान्य बारिश और गुरुवार को पूरे पंजाब में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. सामान्य से ज्यादा बारिश हुई तो पश्चिमी मालवा में दिक्कत हो सकती है। जारी चेतावनी के मुताबिक आज सुबह 10 बजे पौंग डैम से 20 हजार क्यूसेक और गुरुवार सुबह 10 बजे भाखड़ा बांध से 35 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाना है.