बोर्ड ने साफ किया है कि इच्छुक विद्यार्थी www.pseb.ac.in पर जाकर मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची चेक कर सकते हैं,
PSEB News In Hindi: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने ओपन स्कूल की 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के लिए दाखिला प्रक्रिया कार्यक्रम जारी कर दिया है। 15 सितंबर तक विद्यार्थी वर्ष 2024-25 सत्र में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।
16 सितंबर से 31 अक्तूबर 2024 तक 1500 रुपये लेट फीस के साथ दाखिला होगा। इसके बाद दाखिले के लिए किसी भी तरह के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। बोर्ड ने साफ किया है कि इच्छुक विद्यार्थी www.pseb.ac.in पर जाकर मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची चेक कर सकते हैं, जिनके जरिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा विद्यार्थी वेबसाइट पर जाकर सीधे भी अपने-आप आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिये फीस सीधे बोर्ड के खाते में जमा करानी होगी। विद्यार्थियों को दाखिला व परीक्षा फीस के अलावा किसी भी तरह की फीस देने की जरूरत नहीं होगी।
(For More News Apart from PSEB starts open school admission process News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)