![12 kg of heroin seized, 2 arrested in Ferozepur 12 kg of heroin seized, 2 arrested in Ferozepur](/cover/prev/h5b2rpom9edu103jbejr5a9j11-20231012115740.Medi.jpeg)
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
चंडीगढ़: पंजाब के फिरोजपुर में दो लोगों के पास से कथित तौर पर 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पंजाब पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "सीमा पार से चल रहे मादक पदार्थ नेटवर्क को बड़ा झटका : एक खुफिया अभियान में सीआई (काउंटर इंटेलिजेंस) फिरोजपुर ने दो लोगों को पकड़ा और उनके पास से 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।" उन्होंने कहा, "स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है।"
इस हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 84 करोड़ रुपये बताई जा रही है.