इस दौरान अधिकारियों को मंडियों से तुरंत उठान करने के आदेश दिए गए।
CM Mann meeting to review progress of paddy procurement news in hindi: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज राज्य में धान खरीद की प्रगति की समीक्षा के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में अधिकारियों से धान खरीद, उठाव एवं किसानों को भुगतान के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की गयी. इस दौरान अधिकारियों को मंडियों से तुरंत उठान करने के आदेश दिए गए।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि धान खरीद से जुड़ी समस्याओं को लेकर वह 14 अक्टूबर को केंद्रीय खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात करेंगे. केंद्रीय मंत्री के समक्ष पंजाब के राइस मिलर्स और आढ़तियों का मुद्दा उठाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने आज केन्द्रीय मंत्री जोशी से भी फोन पर बातचीत की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हम किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदेंगे. अब तक 4.30 लाख मीट्रिक टन धान मंडियों में पहुंच चुका है, 98 फीसदी फसल खरीदी जा चुकी है. विभाग ने किसानों को फसल भुगतान के लिए 573.55 करोड़ रुपये जारी किए हैं.
(For more news apart from CM Mann meeting to review progress of paddy procurement news in hindi,stay tuned to Spokesman Hindi)