किसान अपनी कई मांगों को लेकर दिल्ली कूच पर है.
Due to Farmer Protest Shortage Of 50 Percent Diesel & 20 Percent Gas In Punjab News In Hindi: न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानून बनाने समेत अपने अन्य कई मांगों को लेकर पंदाब और हरियाणा के किसान आज से दिल्ली कूच पर है. प्रदर्शन के कारण आम जनता को काफी परेशानी हो रही है. वहीं इस बीच सरकारी सूत्रों से पता चला है कि किसानों के चल रहे विरोध प्रदर्शन के कारण पंजाब में पचास फीसदी कम डीजल और बीस फीसदी कम गैस भेजी जा सकी है. तो जाहिर है कि राज्य के लोगों को डीजल और गैस की कमी के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
किसान अपनी कई मांगों को लेकर दिल्ली कूच पर है. जो कि पता नहीं कब तक चलेगा. ऐसे में कहा नहीं जा सकता है राज्य के लोगों को ऐसी कई दिक्कतों का सामना कई दिनों तक करना पड़ेगा.
किसानों के चल रहे विरोध प्रदर्शन के कारण पंजाब में पचास फीसदी कम डीजल और बीस फीसदी कम गैस भेजी जा सकी है: सरकारी सूत्र#FarmersProtest2024 pic.twitter.com/wnS58yZqoR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2024
(For more news apart from Due to Farmer Protest Shortage Of 50 Percent Diesel & 20 Percent Gas In Punjab News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)