दिल्ली से जुड़ी हवाई उड़ानों की टिकटों में भी कमी आई है।
Farmer Protest : किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की सीमावर्ती इलाकों और राजमार्गों के पास इकट्ठा होकर दिल्ली कूच कर रह है। वहीं किसान संगठनों को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा सभी सीमाओं पर बैरिकेड कर दी गई है। ताकि किन दिल्ली कूच न कर सके। ऐसे में दिल्ली से चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से दिल्ली के बीच यात्रा करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, मोहाली के शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से चंडीगढ़-दिल्ली जाने वाले यात्रियों को टिकट के तौर पर मोटी रकम चुकानी पड़ रही है।
जानकारी के मुताबिक टिकट का रेट सामान्य से करीब पांच गुना ज्यादा हो गए है। जहां आम दिनों में चंडीगढ़ से दिल्ली और दिल्ली से चंडीगढ़ का हवाई टिकट 3 हजार रुपये के आसपास होता था, वहीं 13 फरवरी को यह 9,104 से बढ़कर 17,021 रुपये हो गया है। मौजूदा जानकारी के मुताबिक, टिकट में यह भारी बढ़ोतरी अगले तीन दिनों तक जारी रहेगी और 21 फरवरी को यह सामान्य दर 3,018 रुपये पर वापस आ जाएगी।
गौर हो की किसानों के प्रदर्शन के दौरान दिल्ली से जुड़ी हवाई उड़ानों में भी टिकटों की कमी आई है। वहीं एयरपोर्ट पर दिल्ली से जुड़ी कुल 9 उड़ानें हैं। हवाई अड्डे पर एक एयरलाइन 12 और 13 और 14 फरवरी को चंडीगढ़-दिल्ली मार्ग पर दो अतिरिक्त उड़ानें भी उड़ा रही है। जिन लोगों को किसी जरूरी काम से चंडीगढ़ से बाहर जाना है, वे अपनी यात्रा में देरी नहीं कर सकते, वे इस दौरान महंगे टिकट खरीद यात्रा कर रहे हैं।
(For more news apart from Farmer Protest 2024: Chandigarh-Delhi Flight Tickets Became Expensive news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)