फाजिल्का के महरखेवा मानसा गांव में बीएसएफ के जवानों ने साढ़े चार किलो हेरोइन बरामद की है.
फाजिल्का : सीमा सुरक्षा बल ने एक बार फिर पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है. पाकिस्तान लगातार पंजाब में ड्रग्स की तस्करी की कोशिश कर रहा है लेकिन हर बार बीएसएफ के जवान पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं. इसी सिलसिले में फाजिल्का के महरखेवा मानसा गांव में बीएसएफ के जवानों ने साढ़े चार किलो हेरोइन बरामद की है.
बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने कहा कि 12-13 अप्रैल की दरमियानी रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने एक संदिग्ध ड्रोन पर गोलीबारी की. फायरिंग के बाद इलाके की तलाशी ली गई। इस बीच मनसा के महरखेवा गांव के पास एक खेत से 4.560 किलो हेरोइन बरामद की गई.