सीट पर 10 मई को उपचुनाव होगा, वहीं 13 मई को मतगणना होने वाली है.
New Delhi: जालंधर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अब बीजेपी ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने उपचुनाव के लिए इंद्र इकबाल सिंह अटवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है जो पिछले दिनों अकाली दल छोड़कर पार्टी में शामिल हुए। भाजपा ने ओडिशा की झारसुगुड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए टांकाधर त्रिपाठी को अपना उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि उपचुनाव के लिए कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल ने पहले ही अपने अपने उमीदवारों की घोषणा कर दी थी।जालंधर लोकसभा सीट पर 10 मई को उपचुनाव होगा, वहीं 13 मई को मतगणना होने वाली है.
आपकों बता दें कि सरदार इंदर इकबाल सिंह अटवाल पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल के पुत्र हैं. चरणजीत सिंह 2004 से 2009 तक लोकसभा के उपाध्यक्ष थे.