मतगणना के 13 राउंड खत्म हो चुके हैं. सीट आम आदमी पार्टी ने जीत लिया है।
Jalandhar West Bypoll Result 2024: जालंधर वेस्ट उपचुनाव का परिणाम आज साफ होना है. थोड़ी हील देर में पता चल जाएगा कि जनता ने किसे अपना समर्थन दिया है. मतगणना के 13 राउंड खत्म हो चुके हैं. सीट आम आदमी पार्टी ने जीत लिया है।
AAP के मोहिंदर भगत बड़ी जीत
13वें राउंड में आप के मोहिंदर भगत को 55246 वोट मिले हैं। कांग्रेस की सुरिंदर कौर को 16757 और भाजपा के शीतल अंगुराल को 17921 वोट मिले हैं।
AAP के मोहिंदर भगत 55246 वोटों से जीत दर्ज कर चुके हैं.
12 वें राउंड में आप के मोहिंदर भगत को 50732 वोट मिले हैं। कांग्रेस की सुरिंदर कौर को 15728 और भाजपा के शीतल अंगुराल को 16614 वोट मिले हैं। ऐसे में यहां आप के लोहा लेने की बात पक्की हो गई.
11 वें राउंड में आप के मोहिंदर भगत को 46064 वोट मिले हैं। कांग्रेस की सुरिंदर कौर को 14668 और भाजपा के शीतल अंगुराल को 15393 वोट मिले हैं। ऐसे में यहां आप के लोहा लेने की बात पक्की हो गई.
बता दे कि दसवें राउंड में आप के मोहिंदर भगत को 42007 वोट मिले । कांग्रेस की सुरिंदर कौर को 13727 और भाजपा के शीतल अंगुराल को 14403 वोट मिले ।
आठवें राउंड में आप को 34709, कांग्रेस को 11469 और भाजपा को 10355 वोट मिले ।
(For More News Apart from Jalandhar West Bypoll Result 2024 Big victory of AAP's Mohinder Bhagat on Jalandhar West seat, Stay Tuned To Rozana Spokesman)