जब अमृतपाल सिंह का चाचा घर पर नहीं मिला तो पुलिस ने उनकी चाची अमरजीत कौर को हिरासत में ले लिया।
Amritpal Singh News: खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के चाचा के घर पर एनआईए ने छापेमारी की है. एनआईए की टीम उनके अन्य साथियों के घर भी पहुंची है.
जब अमृतपाल सिंह का चाचा घर पर नहीं मिला तो पुलिस ने उनकी चाची अमरजीत कौर को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने चाची को हिरासत में ले लिया और ब्यास थाने ले गई. जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
अमृतसर के कई अन्य इलाकों में एनआईए की टीम ने राया में एक फर्नीचर कारोबारी के घर पर भी छापेमारी की है. इसके साथ ही मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए ने मोगा के बाघापुराना में भी छापेमारी की है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए ने माखन सिंह मुसाफिर क्विशर के घर पर भी छापेमारी की है.
(For more news apart from Amritpal Singh News: NIA team reached Amritpal Singh's uncle's house, took aunt into custody, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)