डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर जानकारी दी है।
Punjab News: पंजाब पुलिस ने ड्रग तस्करी में शामिल ड्रग इंस्पेक्टर शीशन मित्तल को गिरफ्तार किया है. एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
इस संबंध में डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर जानकारी दी है। आरोपी अवैध फार्मास्यूटिकल्स, मेडिकल स्टोर्स और ड्रग मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े ड्रग तस्करी कार्यों को सुविधाजनक बना रहा था आरोपी जेल के अंदर बंद ड्रग तस्करों के संपर्क में था और बाहर उनके ड्रग नेटवर्क को बढ़ावा देता था।
इस मामले की जांच में एएनटीएफ ने आरोपियों के 24 बैंक खातों की पहचान की है. जिसमें 7.09 करोड़ रुपये मिले हैं. सभी बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं. इसके अलावा दो बैंक लॉकर भी जब्त किए गए हैं. एएनटीएफ ने 1.49 करोड़ रुपये नकद, 260 ग्राम सोना और विदेशी मुद्रा बरामद की।
In a major breakthrough Anti-Narcotics Task Force (#ANTF) @PunjabPoliceInd, has successfully arrested a Drug Inspector from SAS Nagar
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) September 13, 2024
The accused was facilitating drug smuggling operations connected to illegal pharmaceuticals, medical stores and laundering the drug money… pic.twitter.com/tSA0hNtBb7
एएनटीएफ की जांच में पता चला है कि आरोपी ने अवैध तरीके से काफी संपत्ति जमा की है. उन्होंने जीरकपुर और डबवाली में 2.40 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति बनाई है। इसके अलावा पुलिस टीमें अब उसके अन्य साथियों की पहचान करने में जुटी हैं।
(For more news apart from Drug inspector Shishan Mittal Arrested News In hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)