डीसी बठिंडा और डीसी संगरूर की ओर से चुनाव आयोग को कुल तीन प्रस्ताव भेजे गए थे।
Punjab News: लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में चुनाव आयोग ने किसानों को बड़ी राहत दी है। बताया जा रहा है कि आयोग ने पंजाब सरकार को बारिश से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा देने की मंजूरी दे दी है। डीसी बठिंडा और डीसी संगरूर की ओर से चुनाव आयोग को कुल तीन प्रस्ताव भेजे गए थे।
राजस्व, राहत एवं पुनर्वास विभाग के विशेष मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य कार्यकारी समिति ने अपनी 38वीं बैठक के दौरान फसल नुकसान का सामना कर रहे किसानों को राहत राशि देने के लिए उपायुक्त बठिंडा के दो प्रस्तावों और उपायुक्त संगरूर के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
मिली जानकारी के मुताबिक संगरूर और बठिंडा के दो प्रस्तावों को राज्य चुनाव आयोग ने मंजूरी दे दी है. जिसमें राज्य आपदा राहत कोष से रूपये 7,59,22,000/- एवं रूपये 9,71,508/- तथा रूपये 2,53,82,000/- एवं रूपये 4,98,41,710/- जारी किये जा चुके हैं। बठिंडा के लिए जा रहे हैं।
इसी प्रकार संगरूर के लिए एस.डी.आर.एफ. से 51,95,137/- तथा राज्य निधि से 55,67,430/- रूपये अवमुक्त किये जा रहे हैं।
(For more news apart from Election Commission gave relief to the farmers of Punjab news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)