अकाली दल के पास सिर्फ 3 विधायक थे.
Banga Dr. Sukhwinder Sukhi joined AAP News in Hindi: अकाली दल को इस वक्त बड़ा झटका लगा है। बंगा से विधायक डाॅ. सुखविंदर सुखी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. सीएम भगवंत की मौजूदगी में शामिल हुए हैं.
डॉ सुखविंदर सुखी ने जालंधर के उपचुनाव में अकाली दल से चुनाव लड़ा था. अकाली दल के पास सिर्फ 3 विधायक थे. सुखविंदर सुखी के आप में जाने के बाद अकाली दल के पास सिर्फ 2 विधायक बचे हैं.
(For more news apart from MLA from Banga Dr. Sukhwinder Sukhi joined AAP News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)