
बीते 3 साल से पंजाब का सीएम डंडा चलाना चाहता था कि किस तरह से प्रताप बाजवा के खिलाफ चल जाए ।
Raja Warring On FIR lodged on Bajwa statement News In Hindi: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग ने कहा कि जो हालत पंजाब में बना हुआ है और दूसरी तरफ जंगल राज है, राज्य में ऐसा सीएम है जिसे दोनों हालात 46 साल की आयु में नहीं देखे और घुटने टेक चुकी पंजाब पुलिस जिस तरह से गलत इस्तेमाल कर रही है वह कहानी पंजाब की जनता के सामने है। पंजाब में प्रतिदिन अमन कानून की स्थिति बिगड़ रही है . वही खासकर हैंड ग्रेनेड फेंके जा रहे है जिसमे की उन पर कार्यवाही करने की जगह उल्टा विपक्ष पर कार्यवाही हो रही है जो एक सूचना देने वाले लोगों के तरह काम कर रहे हैं। बीते 3 साल से पंजाब का सीएम डंडा चलाना चाहता था कि किस तरह से प्रताप बाजवा के खिलाफ चल जाए ।
कभी बग्गा, अलका लांबा और कभी कुमार विश्वाश की बात की जाए तो उनको भी टारगेट किया गया था जिसके बाद सुखपाल खैरा, भारत भूषण और सुंदर शाम अरोड़ा जैसे नेताओं पर कार्यवाही की गई। बल्कि हैरानी है कि जब विपक्ष के नेता ने एक टीवी चैनल पर जाहिर की जबकि यह जानकारी पहले ही भास्कर अखबार ने छापी थी।
कही ग्रेनेड चल रहे है। चंडीगढ़ ,अजनाला, नवा शहर , मजीठा पुलिस स्टेशन और फिर अमृतसर में हुए अटैक कई छुपाए भी गए . वहीं बटाला पुलिस स्टेशन ओस पर भी हमला हुआ। गुरदासपुर बख्शीवाला इत्यादि जगह पर अटैक हो चुके हैं। सीएम कह रहे है कि इंटेलिजेंस कहां से बताएगी जबकि आपकी एजेंसियां तो हमारे पीछे लगी हुई है।
(For More News Apart From Raja Warring On FIR lodged on Bajwa statement News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi