
इस दौरान सभी स्वास्थ्य संस्थाएं सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी।
Punjab Hospital Timing News In Hindi पंजाब के सरकारी अस्पतालों का समय 16 अप्रैल यानी बुधवार से समय बदल जाएगा। इस दौरान सभी स्वास्थ्य संस्थाएं सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी। इन सेहत संस्थाओं में सभी जिला अस्पताल, सब डिवीजन अस्पताल, प्राइमरी हेल्थ सेंटर, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, आम आदमी क्लिनिक, आयुष्मान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व ईएसआई अस्पताल शामिल हैं। यह समय 15 अक्टूबर तक लागू रहेगा।
रजिस्ट्रेशन काउंटर आधा घंटा पहले खुलेंगे
सरकार से मिली जानकारी के अनुसार, गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखकर हर साल समय में बदलाव किया जाता है। इसके पीछे कोशिश यही रहती है कि लोग आसानी से सुबह के समय अस्पतालों में पहुंचकर अपना इलाज करवाए जाए। हालांकि सारे अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन काउंटर अस्पताल खुलने के तय समय से आधा घंटा पहले खुलेंगे, ताकि पर्ची बनाने वाले मरीजों की लाइनें न लगें। साथ ही मरीज अपनी जांच व इलाज का काम आराम से तय समय में करवा पाएं।
(For More News Apart From Timings Of Govt Hospitals In Punjab Changed News In Hindi , Stay Tuned To Spokesman Hindi)