गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई फिर पहुंचा पंजाब की बठिंडा जेल

खबरे |

खबरे |

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई फिर पहुंचा पंजाब की बठिंडा जेल
Published : Jun 15, 2023, 4:23 pm IST
Updated : Jun 15, 2023, 4:23 pm IST
SHARE ARTICLE
Gangster Lawrence Bishnoi again reached Punjab's Bathinda jail
Gangster Lawrence Bishnoi again reached Punjab's Bathinda jail

वहीं केंद्रीय एजेंसियों को लॉरेंस पर हमले का इनपुट मिला था.

बठिंडा : दिल्ली जेल में गैंगस्टर लॉरेंस की हत्या के संदेह में उसे देर रात पंजाब की बठिंडा जेल भेज दिया गया. दिल्ली जेल प्रशासन ने हाल ही में लॉरेंस को स्थानीय अदालत में पेश किया था। जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हाल ही में दिल्ली जेल प्रशासन की अपील पर कोर्ट ने रिमांड खत्म होने पर उसे बठिंडा जेल भेजने का आदेश दिया है.

करीब 3 दिन पहले दिल्ली जेल प्रशासन की अपील पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए गैंगस्टर को हिरासत पूरी होने के बाद बठिंडा जेल को सौंपने को भी कहा है. दरअसल, लॉरेंस लंबे समय से बठिंडा सेंट्रल जेल में बंद था। यहां से उन्हें गुजरात पुलिस ने एक आपराधिक मामले की जांच के लिए हिरासत में लिया और गुजरात की साबरमती जेल ले आई।

वहीं केंद्रीय एजेंसियों को लॉरेंस पर हमले का इनपुट मिला था. जानकारी के मुताबिक बंबीहा गिरोह लॉरेंस पर हमले की योजना बना रहा हो सकता है। जिसके बाद रात में उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया। लेकिन अब केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली में लॉरेंस की जान को खतरा बताया है।

दिल्ली पुलिस ने अपनी अर्जी में लिखा था कि लॉरेंस के दिल्ली जेल में रहने से कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है. लॉरेंस को पहले बठिंडा जेल से एनआईए, फिर गुजरात पुलिस और अब दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने रिमांड पर लिया था। इसलिए जिस जेल से एजेंसियों ने लॉरेंस को हिरासत में लिया है, उसे सीधे उस जेल में भेजा जाना चाहिए न कि दिल्ली जेल में।

दिल्ली कोर्ट के आदेश में साफ तौर पर कहा गया था कि लॉरेंस के खिलाफ पंजाब में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. ऐसे में उन्हें बठिंडा जेल में ही रखा जाए। वह केस खत्म होने तक वहीं रहेंगे। अगर सुनवाई किसी दूसरे कोर्ट में होनी है तो वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ही होगी.
 

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

इस गांव में कोई भी घर नशे से नहीं बचा, अपने ही घर के बर्तन और कपड़े चुराकर करते हैं नशा|Spokesman D Sath

12 Mar 2025 5:50 PM

अब Nawanshahr में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,Bulldozer से मिनटों में ढहाया गया मकान

11 Mar 2025 5:59 PM

कुर्सी लेकर निकले Justin Trudeau, Canada में ट्रूडो का शासन ख़त्म, जीभ बाहर, हाथ में कुर्सी

11 Mar 2025 5:56 PM

न ग्रंथ साहिब, न पंथ, तो कैसे बना नया जत्थेदार, मजीठिया के पक्ष में Chandumajra

10 Mar 2025 7:13 PM

चंडीगढ़ में REV EXPO के तीसरे संस्करण में क्या था खास?

10 Mar 2025 7:10 PM

ड्रग तस्कर का घर तोड़ने पहुंची पुलिस, फूट-फूटकर रोने लगी महिला

10 Mar 2025 7:09 PM