जवान के करीबियों से मिली जानकारी के अनुसार सैनिक कुलविंदर सिंह की देर शाम ड्यूटी के दौरान मौत हो गई, ...
नूरपुरबेदी : खबर मिली है कि रूपनगर जिले के नूरपुरबेदी प्रखंड के सुखेमाजरा गांव में भारतीय सेना में तैनात एक जवान की ड्यूटी के दौरान मौत हो गयी. सोमनाथ का बेटा सैनिक कुलविंदर सिंह (27) 7 साल पहले 2016 में सेना में भर्ती हुआ था। इस समय वे राजस्थान के जैसलमेर जिले के वार्डमेर क्षेत्र में 74 सशस्त्र में ड्यूटी कर रहे थे, जो 2 माह पूर्व छुट्टी लेकर घर से लौटे थे.
जवान के करीबियों से मिली जानकारी के अनुसार सैनिक कुलविंदर सिंह की देर शाम ड्यूटी के दौरान मौत हो गई, जिसके असली कारणों का पता नहीं चल पाया है. शहीद कुलविंदर सिंह ने एक साल पहले फरवरी 2022 में शादी की थी। सैनिक के पार्थिव शरीर का उनके पैतृक गांव सुखेमाजरा के श्मशान घाट में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
कुलविंदर सिंह के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। आज सैकड़ों की संख्या में स्थानीय निवासी व परिजन अपने होनहार सिपाही को अंतिम विदाई देने पहुंचे।
इस मौके पर चंडी मंदिर चंडीगढ़ के 5 डोगरा जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
इस मौके पर 74 सशस्त्र बल के सूबेदार जसविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह हादसा ड्यूटी के दौरान हुआ. कुलविंदर सिंह का जाना उनके लिए बहुत बड़ी क्षति है क्योंकि कुलविंदर सिंह एक शानदार नौजवान थे l