सीएम भगवंत मान राज्य में गैंगस्टरों की गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए जीरों टॉलरेंस नीति अपना रही है. वहीं अब पन्नू ने सीएम को जान से मारने की...
Punjab News, CM Bhagwant Mann, DGP Gaurav Yadav receive death threat: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू से जान से मारने की धमकी दी है. मिली जानकारी के मुताबिक पन्नू ने 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवश के मौके पर सीएम भगवंत मान और पुलिस महानिदेशक गौरव यादव पर हमला करने के लिए गैंगस्टरों को साथ आने को कहा है.
बता दें कि सीएम भगवंत मान राज्य में गैंगस्टरों की गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए जीरों टॉलरेंस नीति अपना रही है. वहीं अब पन्नू ने सीएम को जान से मारने की धमकी दी है.
इस बीच, पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गये हैं. बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने किसी को जान से मारने की धमकी दी है. वह कई भारतीय अधिकारियों को जान से मारने की धमकी देता आ रहा है।
कुछ महीने पहले पन्नू ने अहमदाबाद में आईसीसी विश्व कप 2023 फाइनल से पहले भारत को धमकी दी थी। साथ ही उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह भड़काऊ भाषण देते हुए कह रहे थे, ''दिल्ली जल्द ही खालिस्तान होगी'' और वह पीएम नरेंद्र मोदी की हत्या कर देंगे.
हालाँकि, भारतीयों द्वारा उन्हें हमेशा करारा जवाब दिया गया है क्योंकि उनके किसी भी उत्तेजक भाषण ने भारतीयों की मानसिकता पर कोई प्रभाव नहीं छोड़ा है।
(For more news apart fromCM Bhagwant Mann, DGP Gaurav Yadav receive death threatIn Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)