किसानों ने इससे पहले दिसंबर महीने में तीन बार दिल्ली की ओर मार्च करने की कोशिश की थी ...
Big announcement by farmers march towards Delhi on January 21 News In Hindi: हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों ने 21 जनवरी को दिल्ली की ओर कूच करने का ऐलान किया है. किसान नेता सरवन पंढ़ेर ने कहा कि इसमें 101 किसान हिस्सा लेंगे. सभी किसान दिल्ली की ओर चलेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अभी भी बातचीत के मूड में नहीं है, इसलिए आंदोलन तेज किया जाएगा.
बता दे कि किसानों ने इससे पहले दिसंबर महीने में तीन बार दिल्ली की ओर मार्च करने की कोशिश की थी लेकिन तीनों बार हरियाणा पुलिस ने उन्हें बैरिकेड्स पर रोक दिया।
आपको बता दें कि शंभू और खनौरी पर एमएसपी गारंटी कानून को लेकर 11 महीने से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान नेता जगजीत डल्लेवाल 52 दिनों से खनौरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. उनके समर्थन में 111 किसान लगातार दूसरे दिन भूख हड़ताल पर हैं.
(For more news apart from Big announcement by farmers march towards Delhi on January 21 News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)