ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ उन्होंने मनरेगा योजना से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की .
चंडीगढ़: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि आज ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ मनरेगा योजना को लेकर बैठक हुई. उन्होंने लिखा कि मनरेगा योजना से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.
इस अवसर पर मनरेगा के बजट में वृद्धि तथा मनरेगा के श्रम का किस प्रकार अधोसंरचना के विकास एवं विशेष रूप से खेल स्टेडियमों के निर्माण में उपयोग किया जा सकता है, इस पर विचार-विमर्श किया गया।