शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा शिरोमणि अकाली दल के फरीदकोट से विधायक रह चुके हैं
ED Raid News: पंजाब के शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा के फरीदकोट स्थित आवास और राज्य में उनके विभिन्न ठिकानों पर ईडी ने रेड की है। मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी की गाड़ियां सुबह-सुबह दीप मल्होत्रा की जीरा मालबर्स शराब फैक्ट्री भी पहुंचीं. जांच के दौरान किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई।
बता दें कि शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा शिरोमणि अकाली दल के फरीदकोट से विधायक रह चुके हैं और यहां उनके आवास सहित, डंप व अन्य ठिकाने हैं।
(For More News Apart fromED raids liquor businessman Deep Malhotra's house and factory, Stay Tuned To Rozana Spokesman)