भाखड़ा बांध व पौंग से पानी छोड़ा जाता है तो 24 घंटे पहले अलर्ट जारी किया जाए।
चंडीगढ़: भाखड़ा डैम के फ्लड गेट अगले 5 दिनों तक खुले रहेंगे. यह बयान बीबीएमबी प्रशासन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में भाखड़ा का स्तर 1677 फुट तथा पौंग का स्तर 1398 फुट है।
4-5 दिन में पानी सुरक्षित स्तर पर लाया जाएगा। साथ ही प्रशासन ने चेतावनी देने के बाद ही पानी छोड़ने की बात कही है. नियंत्रित तरीके से पानी छोड़ा जा रहा है. भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बाढ़ द्वार अगले चार से पांच दिनों तक खुले रहेंगे।
पंजाब सरकार को पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया था. इसके रास्ते में रोपड़, नवांशहर, होशियारपुर, गुरदासपुर और अन्य शहर आते हैं। यदि भाखड़ा बांध व पौंग से पानी छोड़ा जाता है तो 24 घंटे पहले अलर्ट जारी किया जाए।