मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में राज्य में मौसम पूरी तरह शुष्क होगा।
Punjab Weather Update : पंजाब में सर्दी ने दस्तक दे दी है. शाम होते ही लोगों को ठंड का एहसास होने लगता है और सुबह तक मौसम ऐसा ही बना रहता है. वहीं दोपहर को लोगों को थोड़ी गर्मी भी लगती है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में राज्य में मौसम पूरी तरह शुष्क होगा।
वहीं पंजाब में दिवाली पर पटाखें फोरने के बाद से हवाएं जहरीली हो गई है और अब आने वाले कुछ दिनों तक राज्य में बारीश की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5-6 दिनों तक राज्म में बारिश नहीं होगी।
आने वाले 24 घंटों में मौसम
पी.ए.यू. एग्रोमैंट ऑब्जरवेटरी की एक रिपोर्ट के अनुसार राज्म में आनेवाले 24 घंटों के दौरान लुधियाना और उसके आस-पास के इलाकों में शुष्क रह सकता है.
चंडागढ़ में मौसम
वहीं अगर चंडागढ़ की बात करें तो शहर के तापमान में गिरावट देखी जा रही है. चंडीगढ़ मौसम केंद्र के मुताबिक यहां बुधबार को अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री था जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. वहीं न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री था। वहीं अगले तीन-चार दिनों शहर के न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट होगी।