परिवार के मुताबिक राजवीर सिंह 2003 में सेना में भर्ती हुए थे.
Punjab News: थाना खनुरी के अंतर्गत गांव आनंदना में बी.एस.एफ. जवान राजवीर सिंह की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. जवान राजवीर सिंह का आज आनंदना गांव में सरकारी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 42 वर्षीय राजवीर सिंह परिवार में एक भाई और एक बहन से छोटे थे। उनका एक बेटा (16) है, जो दसवीं कक्षा में पढ़ता है। परिवार के मुताबिक राजवीर सिंह 2003 में सेना में भर्ती हुए थे.
इन दिनों वह मिजोरम में तैनात थे। कुछ दिन पहले राजवीर सिंह छुट्टियां मनाने गांव आये थे, जहां बीती रात अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. परिजनों ने उसे उपचार के लिए टोहाना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार ने बताया कि राजवीर सिंह को कल ड्यूटी पर लौटना था लेकिन उससे पहले ही यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो गई.