बाजार का चौकीदार आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया .
रूपनगर: रूपनगर के भरतगढ़ में वीरवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जहां भरतगढ़ बस स्टैंड के सामने कमल स्वीट्स नामक दुकान पर कमर्शियल गैस सिलेंडर फट गया। हादसा इतना भयानक था कि इसमें दुकानदार के इकलौते बेटे जतिन गौतम (30) और उसके नौकर सज्जन सिंह की मौत हो गई। जबकि बाजार का चौकीदार आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिलहाल वह खतरे से बाहर है।
स्थानीय पुलिस विभाग द्वारा अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। भरतगढ़ पुलिस स्टेशन के प्रभारी सरताज सिंह और पुलिस स्टेशन कीरतपुर साहिब के प्रमुख गुरप्रीत सिंह ने कहा कि मृतक को श्री आनंदपुर साहिब अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।