मृतक बच्चों के परिजनों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है.
गुरदासपुर: जिले के श्री हरगोबिंदपुर साहिब शहर के धीरोवाल गांव में बरसाती नाले में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान जसकरण सिंह (14) और दिलप्रीत सिंह (13) के रूप में हुई है। दोनों बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं.
पानी का बहाव तेज होने के कारण दोनों बह गये. डीएसपी राजेश कक्कड़ ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। साथ ही मृतक बच्चों के परिजनों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है. दोनों बच्चों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है.