ट्रांसपोर्ट विभाग ने आजाद टैक्सी पर सहमति जताकर प्रस्ताव वित्तीय विभाग के जरिए मंत्रिमंडल को भेजा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
Punjab News In Hindi: ट्रांसपोर्ट विभाग ने पंजाब में रजिस्टर्ड होने वाली टूरिस्ट गाड़ियों पर टैक्स घटाने का फैसला किया है। ट्रांसपोर्ट विभाग ने दिलराज सिंह संधेवालिया की निगरानी में कमेटी का गठन किया था, जिसमें डिप्टी कंट्रोलर आलोक प्रभाकर, स्टेट ट्रांसपोर्ट अथारिटी पंजाब सचिव रनप्रीत सिंह, रीजनल ट्रांसपोर्ट अफसर होशियारपुर रविंदर सिंह शामिल थे। कमेटी के साथ आजाद टैक्सी यूनियन के प्रधान शरणजीत सिंह कलसी और अन्य नुमाइंदों से 3 बार मीटिंगें हुई थीं।
ट्रांसपोर्ट विभाग ने आजाद टैक्सी पर सहमति जताकर प्रस्ताव वित्तीय विभाग के जरिए मंत्रिमंडल को भेजा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। मंत्रिमंडल ने रजिस्टर्ड टूरिस्ट वाहनों पर मोटर व्हीकल टैक्स कम कर दिया है। क्योंकि पड़ोसी राज्यों में रजिस्टर्ड वाहनों के टेक्सों के मुकाबले पंजाब का टेक्स ज्यादा था। इसलिए पंजाब में टूरिस्ट वाहनों की रजिस्ट्रेशन बहुत कम थी।
इस कदम से 100 करोड़ रुपए सालाना की बढ़ोतरी होगी रेवेन्यू की और ज्यादा टूरिस्ट गाड़ियां रजिस्टर्ड होंगी। टैक्सी यूनियन ने लंबे समय से टूरिस्ट गाड़ियों पर टैक्स घटाने की मांग की थी।
(For more news apart from Motor vehicle tax reduced on registered tourist vehicles in Punjab news In Hindi , stay tuned to Rozana Spokesman)