![Punjab Weather Update Today Punjab Weather Update Today](/cover/prev/ve9pc3pb6qmu136166tjq06ka4-20231118112007.Medi.jpeg)
राज्य में सबसे कम तापमान फरीदकोट (9.8 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया है.
Punjab Weather Update Today: देश के कई राज्यों में लागातार ठंड में बढ़ोतरी देखी जा रही है. शाम होते ही लोगों को ठंड का एहसास होने लगता है और सुबह तक मौसम ऐसा ही बना रहता है. रात और दिन दोनों वक्त के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं पंजाब के कई इलाकों में सुबह के समय में कोहरा भी दिखने लगा है. राज्य में लोग अब सर्दी के कपड़े भी पहनने लगे है.
वहीं पंजाब के मौसम विभाग ने भी अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, कल के मुकाबले आज औसत न्यूनतम तापमान में -0.5 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है. हालांकि, राज्य में यह सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इस बीच राज्य में सबसे कम तापमान फरीदकोट (9.8 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया है. जबकि सबसे अधिक तापमान मोहाली जिले में 14.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं अमृसर में 11.5, लुधियाना में 12 .3, पटियाला में 12 .2, पठानकोट में 10 .4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अगर बात चंडीगढ़ की करें तो यहां तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
वहीं हरियाणा,दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री के बीच है. मौसम विभाग के मुताबिक 18 नवंबर शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. बता दें कि प्रदुषण के कारण राजधानी में हवाएं जहरीली बनी हुई है. सरकार यहां ऑड-ईवन योजना लागू कर सकती है.