रेलवे पुलिस ने मिले हथियारों संबंधी केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी
Punjab News In Hindi: राजपुरा रेलवे पुलिस को चेकिंग के दौरान राजपुरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की रेलवे लाइनों पर एक लावारिस बैग मिला जिसमें 10 देसी पिस्तौल व 10 मैगजीन निकलीं। बताया जाता है कि थोड़ी देर पहले राजपुरा रेलवे स्टेशन से मालवा एक्सप्रेस रेलगाड़ी गुजरी थी इसलिए आशंका है कि उक्त रेलगाड़ी से किसी ने पिस्तौलों से भरा बैग फेंका होगा।
रेलवे पुलिस ने मिले हथियारों संबंधी केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी लेकिन जांच का हवाला दे किसी भी तरह की जानकारी देने से मना कर दिया। जीआरपी ने रविवार सुबह चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान टीम राजपुरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के नजदीक रेलवे लाइनों पहुंची तो एक काले रंग का बैग मिला। बैग की तलाशी लेने पर टीम को उसमें हथियार मिले।
गौर हो कि इस मामले में जीआरपी को राजपुरा रेलवे स्टेशन के पास मिले बैग में मिले 10 देसी पिस्तौल व 10 मैगजीन, केस दर्ज कर शुरू की जांच की जा रही है। ऐसे में देखना होगा की इस मामले में जांच के बाद और क्या कुछ निकल कर सामने आता है।
(For more news apart from Ten pistols found in bag thrown from moving train news In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)