हादसे के बाद भाग रहे ट्रक चालक को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी.
Jalandhar News: जालंधर में काला सिंघा पुल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने 14 साल के लड़के को कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान बस्ती शेख निवासी रौनित के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने रौनित के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हादसे के बाद भाग रहे ट्रक चालक को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी.
मृतक के भाई तजिंदर कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ बस्ती शेख में रहते है। मेरा भाई सुबह अपने चाचा को रोटी देने के लिए घर से निकला था. एक ट्रक ड्राइवर ने मेरे भाई पर ट्रक चढ़ा दिया. जब मेरा भाई काफी देर तक घर नहीं लौटा तो मां को चिंता होने लगी. इसके बाद तजिंदर ने अपने भाई को फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया.
PM Modi News: प्रधानमंत्री मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर जताया शोक
कई बार फोन करने के बाद किसी ने फोन उठाया और बताया कि भाई का एक्सीडेंट हो गया है और आप तुरंत मौके पर पहुंचें. तजिंदर ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो भाई की मौत हो चुकी थी। तजिंदर ने बताया कि भाई सतनाम धर्म स्कूल में पढ़ता था। वह लगभग 14 वर्ष का था। तजिंदर ने बताया कि रोनित अपनी एक्टिवा लेकर घर से निकला था.
रोनित की मौत का पता चलते ही पूरा परिवार और स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। जिसके बाद उन्होंने काला सिंघा रोड चुंगी के पास जमकर हंगामा किया. हंगामे के दौरान मौके पर पहुंचे थाना डिवीजन नंबर 5 के SHO भारत भूषण ने किसी तरह परिवार को शांत किया और मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
(For more news apart from Road accident in Jalandhar truck took the life of an innocent child, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)