मास्टर सलीम ने हिमाचल स्थित माता चिंतापूर्णी मंदिर के पुजारियों को लेकर विवादित बयान दे दिया था।
जालंधरः पंजाबी मशूहर सिंगर मास्टर सलीम की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. जालंधर के नकोदर में बाबा मुराद शाह के मेले के दौरान माता चिंतापूर्णी दरबार को लेकर विवादित बयान देने के आरोप में पंजाबी गायक मास्टर सलीम के खिलाफ जालंधर के गोरायां थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने यह मामला बाला साहेब ठाकरे के शिवसेना नेता के विरोध के बाद दर्ज किया है. मास्टर सलीम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295ए के तहत धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिव सेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के सदस्यों ने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने मास्टर सलीम के खिलाफ धरना दिया था लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया और आश्वासन दिया कि मास्टर सलीम के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि मास्टर सलीम ने माता चिंतपूर्णी और सनातन धर्म के बारे में अपशब्द कहे थे।
मास्टर सलीम द्वारा माता चिंतापूर्णी को लेकर की गई टिप्पणी पर मुंबई के शिव सेना नेता ने सवाल उठाए हैं. शिव सेना नेताओं ने कहा कि सलीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है, अब जल्द से जल्द मास्टर सलीम को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
बता दें कि मास्टर सलीम ने हिमाचल स्थित माता चिंतापूर्णी मंदिर के पुजारियों को लेकर विवादित बयान दे दिया। मास्टर सलीम के इस बयान का सोशल मीडिया पर लगातार विरोध किया गया।