अब बच्चों को थ्योरी के साथ ही प्रैक्टिकल नॉलेज अधिक दी जाएगी।
Punjab News In Hindi:पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत अपनी किताबों में बदलाव करना शुरू कर दिया है, ताकि वर्तमान जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ही पाठ्यक्रम को इन किताबों में शामिल किया जा सके।
अब बच्चों को थ्योरी के साथ ही प्रैक्टिकल नॉलेज अधिक दी जाएगी। यही कारण है कि स्कूलों में सिलेबस के साथ उससे जुड़ी गतिविधियां भी करवाई जाएंगी। पहली से तीसरी तक की किताबों को अपडेट करने का काम राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद कर रहा है, जबकी छठी से आठवीं तक की कक्षाओं में बदलाव का काम बोर्ड की तरफ से किया जा रहा है।
शैक्षणिक सत्र 2025-26 से इन किताबों को लागू करने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा राज्य आधारित शिक्षा को पाठ्यक्रम में शामिल किया रहा है, ताकि बच्चों को राज्य के इतिहास व भौगोलिक विषयों के प्रति अधिक जानकारी हो सके। इसी तरह नए पाठ्यक्रम में लैंगिक समानता का भी ध्यान रखा जाएगा और इससे जुड़े विषयों को शामिल किया जाएगा। पहली से तीसरी मैथ, इंग्लिश, पंजाबी और छठी से आठवीं कक्षा तक की सोशल साइंस, मैथ, इंग्लिश और साइंस समेत अन्य किताबों में ये बदलाव किए जा रहे हैं। ब्यूरो
(For more news apart from Punjab Board will be some changes in the school books news in hindi, stay tuned to Hindi Rozana Spokesman)