आज के सत्र में हंगामे के आसार हैं.
चंडीगढ़ - पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आज से शुरू हो गया है। पंजाब विधानसभा के सत्र की कार्यवाही दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू हुई. इसके बाद मौन रखकर सत्र दोपहर 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इस दौरान मानसा के अग्निवीर अमृतपाल सिंह को भी श्रद्धांजलि दी गई। विभिन्न राज्यों में सेवा के दौरान शहीद हुए जवानों को भी श्रद्धांजलि दी गई।
गौरतलब है कि आज के सत्र में हंगामे के आसार हैं.राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने विपक्षी दल कांग्रेस और अकाली दल ने सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर, नशाखोरी और कर्ज के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. इसके साथ ही राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित पहले ही इस सत्र को अवैध घोषित कर चुके हैं.
12:30 बजे कार्रवाई फिर से शुरू हो गई है.