![6 police officer dismissed in Jalandhar News in Hindi 6 police officer dismissed in Jalandhar News in Hindi](/cover/prev/ot0e3ss9ki054g3a2lulmjb093-20231220112155.Medi.jpeg)
छह अधिकारियों को बर्खास्त किया गया है उनमें दो हवलदार और चार कांस्टेबल हैं.
Jalandhar News in Hindi : जालंधर पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने 6 पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया है. जिन छह अधिकारियों को बर्खास्त किया गया है उनमें दो हवलदार और चार कांस्टेबल हैं.
ये भी पढ़ें : Nawanshahr News : गहरे तालाब में गिरी कार, दो लोगों की मौत
उनमें से एक लगातार अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित था, जबकि 5 कर्मचारी छुट्टी लेकर कनाडा और ऑस्ट्रेलिया छुट्टी पर चले गए थे और अपनी छुट्टी की अवधि समाप्त होने के बाद निर्धारित समय पर लौटने में विफल रहे थे। जिसके बाद जालंधर पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने शख्त कार्रवाई करते हुए इन्हें बर्खास्त कर दिया है.