संतोख सिंह स्पोक्समैन के अलावा कई अखबारों में काम करते रहे हैं।
Punjab News: वरिष्ठ फोटो पत्रकार संतोख सिंह का आज सुबह निधन हो गया। 'ताया जी' के नाम से मशहूर संतोख सिंह कैंसर की चौथी स्टेज से पीड़ित थे, जिसके चलते उन्होंने आज सुबह अपने आवास पर अंतिम सांस ली। पत्रकार समुदाय में आदरपूर्वक 'ताया जी' के नाम से मशहूर संतोख सिंह स्पोक्समैन के अलावा कई अखबारों में काम करते रहे हैं। उनके निधन के बाद पूरे समुदाय में शोक की लहर है.
To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.
(For more news apart from chandigarh's famous photojournalist santokh singh passed away, stay tuned to Rozana Spokesman)