वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर कार का शीशा टूटा और बिखरा पड़ा है जिसे पंजाबी सिख व्यक्ति साफ कर रहा है.
Punjabi Sikh Man Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पंजाबी सिख व्यक्ति को सड़कों की सफाई करते देखा जा रहा है. वीडियो को देख हर कोई इसकी सरहना कर रहा है.
बता दे कि वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर कार का शीशा टूटा और बिखरा पड़ा है जिसे पंजाबी सिख व्यक्ति साफ कर रहा है. वीडियो हिमाचल का है. हालांकि यह हिमाचल के किस इलाके का यह पता नहीं चल पाया है.
Amid #Punjabis facing hatred in #HimachalPradesh, a video has gone viral on social media in which a Sikh man can be seen cleaning the roads. #Punjab #Himachal #Punjabi pic.twitter.com/GSVBp9mLds
— Rozana Spokesman (@RozanaSpokesman) June 22, 2024
जानकारी दे दे कि हिमाचल प्रदेश में पंजाबियों को लेकर काफी गलतफैमियां फैली हुई. वहीं इस बीच यह वीडियो काफी सकारात्मक माहौल पैदा कर रहा है. वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और पंजाबी सिख व्यक्ति की सराहना कर रहे हैं.
(For more news apart fromvideo gone viral on social media in which a Sikh man can be seen cleaning the roads news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)