याचिका पर छह अगस्त को सुनवाई होगी.
Amritpal Singh News: खडूर साहिब से सबसे बड़े अंतर (1.97 लाख) से जीतकर सांसद बने अमृतपाल सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब उनके चुनाव को निर्दलीय उम्मीदवार विक्रमजीत सिंह ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी है।
याचिका में उन्होंने कोर्ट के सामने कई दलीलें पेश की हैं. इस मामले में उन्होंने चुनाव आयोग, पंजाब चुनाव आयोग के व्यय अधिकारी, पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी और खडूर साहिब लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी को पार्टी बनाया है. याचिका पर छह अगस्त को सुनवाई होगी.
पांच बातों को दी चुनौती
विक्रमजीत सिंह ने अपनी याचिका में पांच बातों को आधार बनाया है. यह भी तर्क दिया गया है कि अमृतपाल सिंह ने अपने नामांकन पत्र में कई जानकारियां छिपाई हैं। नामांकन पत्र अधूरा है. फंड, दान और खर्च की जानकारी छिपाई जाती है. वोट मांगने के लिए धार्मिक स्थलों का इस्तेमाल किया गया है।' चुनाव प्रचार सामग्री बिना मंजूरी के छापी गई। चुनाव आयोग की अनुमति के बिना सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार किया गया.
जेल से लड़ा चुनाव, खुद नहीं किया प्रचार
अमृतपाल सिंह फिलहाल एनएसए के तहत डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। उन्होंने जेल के अंदर से ही लोकसभा चुनाव लड़ा. वह अपने क्षेत्र में प्रचार करने भी नहीं आये लेकिन इसके बाद भी उन्होंने सबसे बड़ी जीत हासिल की है. उनके समर्थकों और परिवार के सदस्यों ने प्रचार की कमान संभाल ली है. इसके बाद उन्होंने 5 जुलाई को सांसद पद की शपथ ली.
(For More News Apart from Amritpal Singh Election challenge punjab and haryana high court news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)