उन्होंने 1 अगस्त को पूरे देश में मोदी सरकार की अर्थी जलाने की बात भी कही है.
Farmers announce tractor march on August 15 News In Hindi: किसानों ने 15 अगस्त 2024 को यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन देशव्यापी ट्रैक्टर मार्च की घोषणा की है। वहीं उन्होंने 1 अगस्त को पूरे देश में मोदी सरकार की अर्थी जलाने की बात भी कही है.
किसानों का ऐलान
-1 अगस्त को मोदी सरकार की पूरे भारत वर्ष में अर्थी जलाएंगे.
- MSP लीगल गारंटी कानून बनाने के लिए और प्राइवेट बिल जीतने भी विपक्ष लेकर आएं है, उसके लिए लॉन्ग मार्च करेंगे.
- 15 अगस्त 2024 पूरे भारत वर्ष में ट्रैक्टर मार्च करेंगे.
- ट्रैक्टर मार्च के साथ जो नए क्रिमिनल लॉ लेकर आई है सरकार उसकी कॉपी जलाई जाएंगी.
--31 अगतस्त 2024 को हमारे मोर्चे को , जो हरियाणा के बॉर्डरों पर चल रहा है, उसके 200 दिन पूरे हो जाएगे. हम सभी राज्यों के किसानों से अपील करेंगे कि वो बॉर्डरों पर पहुंचे .
-1 सितंबर: उत्तर प्रदेश, संभल में किसान रैली
- सितंबर में हरियाणा में दो बड़ी रैलियां होंगी. पहली 15 सितंबर को हरियाणा के जिंद में रैली. दूसरी 22 सितंबर को हरियाणा के पिपली में किसान रैली.
-सितंबर में हरियाणा में दो बड़ी रैलियां होंगी.
(For More News Apart from Farmers announce tractor march on August 15 news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)