गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल का ऐलान, 'नहीं लड़ेंगे अगला लोकसभा चुनाव'

खबरे |

खबरे |

गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल का ऐलान, 'नहीं लड़ेंगे अगला लोकसभा चुनाव'
Published : Aug 22, 2023, 10:40 am IST
Updated : Aug 22, 2023, 10:40 am IST
SHARE ARTICLE
BJP MP from Gurdaspur Sunny Deol announces
BJP MP from Gurdaspur Sunny Deol announces

एक सांसद के तौर पर सनी देओल की लोकसभा में उपस्थिति सिर्फ 19 प्रतिशत है,...

चंडीगढ़: गुरदासपुर से बीजेपी सांसद और अभिनेता सनी देओल ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि वह 2024 में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे एक्टर बने रहना पसंद है. मुझे लगता है कि मुझे एक अभिनेता के रूप में देश की सेवा करनी चाहिए, जो मैं कर रहा हूं।

उन्होंने कहा कि आप एक ही काम कर सकते हैं. एक ही समय में कई काम करना असंभव है. मैं यही सोच कर राजनीति में आया हूं कि एक्टर रहते हुए भी वो सब कर सकता हूं. सनी देओल ने आगे कहा कि एक्टिंग की दुनिया में मैं जो भी करना चाहता हूं वो कर सकता हूं. लेकिन अगर मैं राजनीति में कोई वादा करता हूं और उसे पूरा नहीं कर पाता, तो मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता.

एक सांसद के तौर पर सनी देओल की लोकसभा में उपस्थिति सिर्फ 19 प्रतिशत है, इस संबंध में सांसद ने कहा कि जब मैं संसद में जाता हूं तो देखता हूं कि यहां देश को चलाने वाले लोग बैठे हैं, सभी पार्टियों के नेता यहां बैठी हैं... लेकिन हम यहां कैसा व्यवहार करते हैं जब हम दूसरे लोगों से ऐसा व्यवहार न करने के लिए कहते हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं ये देखता हूं तो ऐसा लगता है कि मैं वैसा नहीं हूं, इससे अच्छा है कि मैं कहीं और चला जाऊं. 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में एक्टर ने कहा कि वह अब चुनाव नहीं लड़ेंगे. 

गौरतलब है कि फिल्म अभिनेता सनी देओल ने अपना राजनीतिक सफर साल 2019 में शुरू किया था, सनी देओल ने 2019 के आम चुनाव में पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से अपनी किस्मत आजमाई और जनता ने उन्हें निराश नहीं किया. गुरदासपुर की जनता ने सनी देओल को 84 हजार से ज्यादा वोटों से बड़ी जीत दिलाकर लोकसभा भेजा.

सनी देओल ने चुनाव प्रचार के दौरान लोकसभा क्षेत्र के लोगों से बड़े-बड़े वादे भी किए थे, लेकिन वादे पूरे करना तो दूर, जीत के बाद वह गुरदासपुर भी नहीं गए। इसे लेकर लोगों में काफी गुस्सा है. पिछले दिनों गुरदासपुर में लोगों ने सनी देओल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.
 

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

एक परिवार की वजह से पूरी कौम का नुकसान हो रहा है, इनके विरुध हो सख्त कार्रवाई , बादल गुट पर बरसे R.P Singh

20 Feb 2025 5:43 PM

"हमारे लड़के की डंकी लगाते समय पानी में पलट गई थी नाव, बाल-बाल बची थी जान

18 Feb 2025 6:05 PM

पति ही निकला पत्नी का कातिल, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा! कैसे रची साजिश? क्यों की हत्या?

18 Feb 2025 6:04 PM

55 लाख रुपए लगाकर बेटे को भेजा था अमेरिका...आज 9 महीने बाद खाली हाथ लौट रहा...

17 Feb 2025 7:01 PM

रणवीर अल्लाहबादिया के बाद अब Jasmine Sandlas के गाने में अपशब्दों को लेकर पुलिस...

17 Feb 2025 6:59 PM

"ट्रम्प ने अवैध आप्रवासियों को निर्वासित करने के एजेंडे पर चुनाव जीता"

15 Feb 2025 6:05 PM