मरने वालों की संख्या 18 से बढ़ कर 20 पहुंच गई है
Punjab Sangrur Illicit Liquor Case News in Hindi: पंजाब के संगरूर जिले से सामने आए जहरीली शराब मामले में लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बता दें कि इस मामले में अब तक 20 लोगों की मौत हो गई हैं।
जानकारी के मुताबिक इस मामले में कल सुनाम में छह लोगों की मौत हो गई थी। वहीं सात लोगों को स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों की संख्या 18 से बढ़ कर 20 पहुंच गई है और कई मरीजों का इलाज अभी भी अस्पताल में जारी है।
वहीं मामले में संगरूर के सिविल सर्जन डॉ. कृपाल सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार से अब तक उनके पास 40 मरीज आए हैं। वहीं 40 में से 20 मरीजों की जान चली गई है। बाकी 20 में से 11 को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में रेफर किया गया है। 6 को संगरूर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं तीन मरीज डॉक्टर से सलाह किए बिना चले गए हैं..."
वहीं इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस लगातार इस मामले की जांच कार्रवाई में जुटी हुई हैं। खैर अब देखने अहम होगा की इस मामले में कब तक पुलिस उन आरोपियों तक पहुंचती है।
#WATCH | Sangrur, Punjab: On death of 20 people in an illicit liquor case, Sangrur Civil Surgeon Dr Kripal Singh says, "Since Wednesday, we have received 40 patients. Out of 40, 20 patients have lost their lives. Out of the remaining 20, 11 have been referred to Patiala's… pic.twitter.com/5tfRRJ291i
— ANI (@ANI) March 23, 2024
(For more news apart from 20 people died in Punjab Sangrur illicit liquor case News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)