पंजाब के लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया और सबको बहुत-बहुत बधाई- केजरीवाल
Punjab By Election 2024 News: पंजाब में हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत के बाद जहां मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाबियों को बधाई दी। वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मन की बड़ी जीत के बाद अरविंद केजरीवाल के साथ कई बड़े नेताओं ने भी पंजाबवासियों को आम आदमी पार्टी की इस बड़ी जीत के बाद बधाई देने का सिलसिला जारी है।
बता दें कि इस दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इसको लेकर बधाई दी, उन्होंने लिखा की पंजाब के लोगों ने उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को चार में से तीन सीट देकर फिर से आम आदमी पार्टी की विचारधारा और हमारी सरकार के काम पर विश्वास जताया है। पंजाब के लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया और सबको बहुत-बहुत बधाई।
पंजाब के लोगों ने उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को चार में से तीन सीट देकर फिर से आम आदमी पार्टी की विचारधारा और हमारी सरकार के काम पर विश्वास जताया है। पंजाब के लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया और सबको बहुत-बहुत बधाई। https://t.co/z9wrT9aasa
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 23, 2024
वहीं इस दौरान अमन अरोड़ा ने भी इसमें अपनी खुशी जाहिर की, उन्होंने लिखा की, हार्दिक बधाई
@अरविंद केजरीवाल जी, जिनके गतिशील नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में @AAPPunjab 4 में से 3 सीटें जीत ली हैं, जिससे विधानसभा में विधायकों की संख्या 94 हो गई है @भगवंत मान सरकार और मतदाताओं और हमारे सभी स्वयंसेवकों, पदाधिकारियों और नेताओं को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बहुत-बहुत आभार
Heartist congratulations to @ArvindKejriwal ji, under whose dynamic leadership & guidance @AAPPunjab has won 3 out of 4 seats taking tally to 94 MLA’s in @BhagwantMann Govt
&
A big gratitude to the electorate & all our volunteers,
Office bearers & leaders for their hardwork— Aman Arora (@AroraAmanSunam) November 23, 2024
(For More News Apart From Arvind Kejriwal congratulated AAP on its spectacular victory News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)