कल रात किसान ट्रॉली में सवार होकर मंसूर देवा से निकले थे।
Punjab News: पंजाब के फिरोजपुर के जीरा से शंभू मोर्चे में शामिल होने जा रहे किसानों के साथ भयानक हादसा हो गया है. इस हादसे में एक किसान की मौत हो गई जबकि कई किसान घायल बताए जा रहे हैं.
कल रात किसान ट्रॉली में सवार होकर मंसूर देवा से निकले थे। मृतक किसान की पहचान जीरा तहसील के गांव मंसूर देवा निवासी गुरजंट सिंह पुत्र नछत्तर सिंह के रूप में हुई है। 33 वर्षीय किसान दो बच्चों का पिता था और भारतीय किसान यूनियन सिधुपुर से जुड़ा था। किसान के पास 2 किला जमीन थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरहिंद से राजपुरा रोड पर चंदूमाजरा के पास गांव बसंतपुरा में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की ट्रक से टक्कर हो गई। इस दौरान एक किसान की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ.
(For more news apart frompunjab News One Farmer Died in Road Accident news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)