घटना की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन और बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.
Punjab News: पंजाब के अबोहर में गुरुवार सुबह स्कूली बच्चों को ले जा रहा एक ई-रिक्शा अचानक सड़क पर पलट गया. इस घटना में सात स्कूली बच्चे घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन और बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.
जानकारी के अनुसार पंच पीर मोहल्ला निवासी ई-रिक्शा चालक लखविंदर सिंह अपने ई-रिक्शा में करीब एक दर्जन बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था, जब वह सीतो रोड पर पहुंचा तो अचानक उसके ई-रिक्शा का एक्सल टूट गया और रिक्शा सड़क पर पलट गया. इस घटना में सात बच्चे घायल हो गए हैं. सूचना मिलते ही स्कूल संचालक और बच्चों के अभिभावक भी मौके पर पहुंचे और बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया.
Election Commission News: पीएम मोदी और राहुल गांधी को चुनाव आयोग का नोटिस; दोनों पर लगा ये आरोप
बच्चों के परिजनों ने बताया कि रिक्शा चालक ने अपने ई-रिक्शा में अन्य बच्चों के बैठने के लिए अलग-अलग सीटें लगा रखी थीं, जिसके कारण ई-रिक्शा पलट गया. उन्होंने ई-रिक्शा चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
(For more news apart from Punjab News: E-rickshaw carrying school children overturns in Abohar, 7 children injured, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)