सीएम भगवंत मान ने विपक्षी दलों पर मौखिक रूप से उन पर तंज कसा.
CM Bhagwant Mann Criticized Navjot Singh Sidhu news in Hindi: पंजाब सरकार की ओर से 457 युवाओं को नियुक्ति पत्र देने चंडीगढ़ के सेक्टर-35 नगर भवन पहुंचे सीएम भगवंत मान ने विपक्षी दलों पर मौखिक रूप से उन पर तंज कसा.
उन्होंने कहा कि पंजाब के चार नेता सुबह उठते ही उन्हें गालियां देना शुरू कर देते हैं. इनमें सुखबीर सिंह बादल, प्रताप सिंह बाजवा, अमरिंदर सिंह राजा वारिंग और नवजोत सिंह सिद्धू शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इसकी वजह ये है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि आम घरों के लड़के उनकी कुर्सियों पर आकर बैठेंगे. उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू की हालत शादियों में दिए जाने वाले सूट जैसी है. जिसे आगे की तरफ बढ़ा दिया जाता है, लेकिन कांग्रेस ने दुर्भाग्य से यह सूट खोल लिया, अब यह न तो पहना जाता है और न ही लिफाफे में रखा जाता है।
(For more news apart from CM Bhagwant Mann criticized Navjot Singh Sidhu news in Hindi news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)